AC के साथ ये नहीं लगाया तो बर्बाद हो जाएगा कंप्रेसर

AC लंबे समय तक चलता रहे इसलिए जरूरी है कुछ टिप्स

बिजली में ज्यादा उतार-चढ़ाव एसी के लिए ठीक नहीं.

वोल्टेज बहुत तेज या धीमा हो तो AC की PCB सर्किट खराब हो सकती है.

धीमा वोल्टेज कंप्रेसर को भी खराब कर सकता है.

मार्केट में 130-280V, 130-300V, 160-185V के स्टेबलाइजर हैं.

1.5टन AC के लिए 160-185V का स्टेबलाइजर बेस्ट होता है.

वोल्टेज काफी कम रहता है तो 130-280V का स्टेबलाइजर अच्छा रहेगा.

अच्छे ब्रांड का स्टेबलाइजर ₹ 2000 -4000 में उपलब्ध है.

स्टेबलाइजर को AC के बगल में वॉल पर लगा सकते हैं.