पाकिस्तान में जन्मी इस हीरोइन का कपूर फैमिली से है कनेक्शन

यहां हम 70 के दशक की हीरोइन बबिता शिवदासानी के बारे में बात कर रहे हैं.

उनका जन्म1948 को पाकिस्तान के कराची में एक सिंधी परिवार में हुआ था.

बाद में भारत में बस गई थीं और लोग उन्हें बबिता कपूर के नाम से जानते हैं.

क्योंकि उनका विवाह गुजरे दौर के अभिनेता रणधीर कपूर से हुआ था.

उनकी 2 बेटियां करीना और करिश्मा कपूर हैं जो बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं.

बबिता के पति ने उन्हें बेटियों के जन्म के बाद अकेला छोड़ दिया था.

कपल के रिश्ते में दरार आ गई लेकिन तलाक नहीं लिया और फिर साथ आए.

रणधीर से प्यार की खातिर बबिता ने फिल्मी करियर को भी अलविदा कह दिया था

उन्होंने अपने करियर में 24 फिल्में दी हैं और उनमें से ज्यातार हिट ही रहीं.