15 करोड़ रुपये की लागत से बना दिल्ली में शहीदी पार्क

दिल्ली के आईटीओ में बच्चों को लिए एक शहीदी पार्क खोला गया है. 

जहां बच्चों को इतिहास के साथ कला के कार्य की जानकारी मिलेगी. 

250 मैट्रिक टन आयरन स्क्रैप का इस्तेमाल कर इस पार्क का निर्माण हुआ है. 

बता दें कि शहीदी पार्क 4.5 एकड़ में फैला है. 

जिसे 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. 

इस पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए चम्पा, समेत अन्य प्रजाति के 56 हज़ार पेड़-पौधे लगाए गए हैं.

वही इस पार्क को आठ हिस्सों और तीन चित्रशालाओं में बांटा गया है. 

इसके अलावा इस पार्क में 144 कलाकृतियां लगाई गई हैं. 

इस पार्क में बच्चों के लिए एंट्री फीस नहीं है और बड़ों के लिए ₹100 एंट्री फीस लगेगी.