शार्क हमले से बच गया ये शख्स, अब शरीर में लगे हैं 462 टांके

शार्क समंदर की सबसे खतरनाक जीव होती है.

इनके हमले से बच पाना बड़ा ही मुश्किल होता है.

ऐसे ही एक हमले की कहानी ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले रॉडनी फॉक्स की है.

रॉडनी ने बताया कि 57 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी तट पर एक ग्रेट व्हाइट शार्क ने उन पर हमला किया था.

हमला इतना भयावह था कि उनके शरीर में 462 टांके लगाने पड़े थे.

उन्होंने बताया कि शार्क ने उनके ऊपर खतरनाक हमला किया था.

एक समय रॉडनी को ऐसा लगा कि उनका बच पाना मुश्किल होगा.

लेकिन, स्किन टाइट कपड़ों की वजह से शरीर का कोई भी ऑर्गन बाहर नहीं निकला.

इस वजह से रॉडनी फॉक्स की जान बच गई थी.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें