कमाल का आचार, जोड़ों के दर्द के लिए असरदार...

रीवा शहर के अमहिया गल्ला मंडी रोड पर केसरवानी अचार भंडार है.

यह दुकान कई प्रकार के अचार की वैरायटी के लिए जानी जाती है.  

यहां 45 से भी ज्यादा प्रकार के अचार मिलते है. 

इन सभी अचार के कुछ ना कुछ हेल्थ बेनिफिट है. 

यहां मिलने वाले लसोडे अचार काफी फेमस है. 

औषधि योगांजलि आरोग्य केंद्र के एल एम मिश्रा ने इस पर जानकारी दी है. 

इस फल में औषधीय गुण, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन पाया जाता है.  

इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस, जिंक, आयरन और पेक्टिन भी प्रचुर मात्रा में होता है. 

लसोड़ा में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं, जो डायबिटीज का खतरा कम होता है.