मंगल की ये तस्वीर है शानदार, नासा को करना पड़ा महीनों इंतजार
नासा ने मंगल की एक शानदार तस्वीर जारी की है.
ये तस्वीर खगोलशास्त्रियों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है.
क्योंकि, ऐसा नजारा मंगल की परिक्रमा करने के दौरान ही मिल सकता है.
दरअसल, यह मंगल ग्रह के हॉरिजन व्यू की नई तस्वीर है.
इसे नासा के ओडिसी ऑर्बिटर ने लगभग 400 किमी की ऊंचाई से खींचा है.
हालांकि, नासा को इस कॉर्डिनेशन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ा है.
वैज्ञानिकों का मानना है कि आज से पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा गया है.
बता दें कि इस तस्वीर के लिए ओडिसी के थर्मल एमिशन इमेजिंग सिस्टम (THEMIS) का इस्तेमाल किया गया है.
क्योंकि, THEMIS का इस्तेमाल मंगल की सतह के मैपिंग के लिए किया जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें