लखनऊ का 'काशी'..

लखनऊ के चौपटिया क्षेत्र में छोटा काशी बसता है.

इस क्षेत्र में 108 शिवलिंग हैं. 

यहीं पर बड़ा शिवाला भी है, जिसके ऊपर 108 छोटे-छोटे शिवलिंग बने हुए हैं. 

इसी क्षेत्र में मनसा देवी, संकटा देवी और संदोहन देवी के दर्शन भी होते हैं. 

यह क्षेत्र काशी की तरह गलियों में बसा हुआ है. 

यहां हर एक घर के पास मंदिर है. 

इस पूरे क्षेत्र में 200 से ज्यादा मंदिर हैं. 

यहां काशी की तरह सुबह 4:00 बजे से मंदिरों के कपाट खुल जाते हैं.

खस्ता, कचौड़ी और लस्सी तक की दुकानें सुबह 4:00 बजे खुल जाती हैं.