शुगर के लिए रामबाण है ये पौधा...जानें फायदे

देश में आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति सालों पुरानी है. 

इस जड़ी-बूटी का इस्तेमाल यूनानी चिकित्सा पद्धति में होता है. 

इन्हीं जड़ी-बूटियों में से एक है वरूण के पौधे.  

आयुर्वेद में वरुण का इस्तेमाल बीमारियों में होता है. 

वरुण के पौधे का स्वाद कसैला और कड़वा होता है. 

वरुण पेड़ का पत्ता शुगर पेशेंट के लिए काफी मुफीद है.  

इसके अंदर शुगर खत्म या कम करने का गुण मौजूद है.  

इसके पत्ते को चबाकर खाने से शुगर कंट्रोल रहता है.