यह पौधा दिलाएगा डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से छुटकारा 

हमारे घर खेत आदि जगहों पर कई प्रकार की देसी दवाइयां पाई जाती हैं. 

जो शरीर के लिए काफी लाभदायक होती हैं.  

इनमें से एक है सदाबहार कहा जाने वाला पौधा जो गहरे हरे पत्तों का है.

साथ ही यह एक छोटा और सुंदर पौधा होता है.

इस पौधे में छाले और फूलों में उपयोगी और औषधीय घटक होते हैं.  

सदाबहार के पत्तों में विभिन्न औषधीय गुण होते हैं.  

जिनमें आक्सीन, विनक्रिस्टीन और विनब्लास्टीन शामिल होते हैं. 

सदाबहार के फूल के अर्क (निचोड़) का उपयोग ब्रेन हेल्थ में किया जाता है. 

इसके एंटीऑक्सीडेंट प्रोपर्टीज शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं.