ये साड़ी 40 साल तक नहीं होगी खराब !

झारखंड की राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में ट्रेड फेयर एक्सपो मेला लगा हुआ है.

 देश के कई राज्यों से विक्रेता अपने सामानों की प्रदर्शनी कर रहे हैं.

यहां पर एक चीज जो आकर्षण का केंद्र बना हुई है.

 वह है तसर सिल्क वाली सोहराय पेंटिंग साड़ी. 

यह साड़ी खासकर आईएएस व बिजनेस टायकून की पत्नियों की फेवरेट होती है.

यह प्योर तसर सिल्क की है और इतनी हल्की है कि आपकी मुट्ठी में समा जाएगी. 

प्योर सिल्क होने की वजह से इसकी क्वालिटी और चमक का कोई तोड़ नहीं है. 

सबसे खास बात यह है कि यह कभी पुरानी नहीं होती. 

 एक साड़ी को बनाने में 7 दिन का समय लगता है.