मणिपुर की ये शॉल बनी लखनऊ वालों की खास
लखनऊ में मणिपुर की इस शॉल को खूब पसंद किया जा रहा है .
ललित कला अकादमी में चल रही प्रदर्शनी में मणिपुर की शॉल आई है.
यह ऐसी अनोखी शॉल है, जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा.
ये शॉल पूरी तरह से कॉटन की बनी है.
यह शॉल कई रंगों के धागों को मिलाकर बनाई गई है.
इसकी कीमत 10,000 रुपये है.
इस शॉल को दो कारीगरो ने मिलकर बनाया हैं.
यह एक महीने में बनकर तैयार हुई है.
यह शॉल मणिपुर के कल्चर से जुड़ी हुई है.
मणिपुर में अमीर या गरीब इस शॉल को विदाई के वक्त अपनी बेटी को जरूर देता है.
आपने खाएं है कभी ‘चाट ब्रेड’?