झुंझुनूं का फेमस चाट
उदयपुरवाटी में स्थित महाराज चाट भंडार लोगों के लिए अपना एक अलग ही पहचान रखते है.
यहां आने वाले लोग इनके मिर्ची और जलेबी का स्वाद चखना नहीं भूलते .
लोगों की भीड़ हर समय यहां देखने को मिलती है.
यहां लोग मिर्ची बड़ा, समोसे, कचौरी और दही बड़ा खाते हुए नजर आते है.
सर्दियों और बारिश में इनके कचोरी-समोसे की मांग काफी बढ़ जाती है.
लोग आर्डर पर भी इनसे कचोरी समोसे बनवाते हैं.
सबसे पहले आलू को फ्राई करते है और उसमें काफी आइटम डालते है.
इनके मिर्ची बड़े,समोसे ₹12 रुपये और कचोरी ₹20 रुपये प्लेट है.
यह हमेशा ताजा और फ्रेश चाट लोगों को खिलाते हैं.
आज भी ये शहर कर रहा तांगे से सफर