इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है ये छोटी सी मछली, मिला है अमरता का वरदान
समंदर में व्हेल और शार्क को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है.
लेकिन, इनके अलावा एक और छोटी मछली है जो बेहद खतरनाक है.
इसका नाम जैलीफिश है, जिसकी पूरे विश्व में 1500 से भी ज्यादा प्रजातियां हैं.
पूरी दुनिया में यह इकलौती फिश है, जिसमें 95 प्रतिशत पानी होता है.
खूबसूरत दिखने वाली जैलीफिश की मूंछें अगर इंसान को छू जाए तो तुरंत इलाज कराना पड़ता है.
इसके डंक मारने से कुछ ही देर में व्यक्ति की मौत हो सकती है.
इस जीव को अमरता का भी वरदान प्राप्त है. दो हिस्से करने के बाद भी ये नहीं मरती हैं.
मछली की खासियत ये है कि इसमें दिमाग नहीं होता है.
बता दें, जैलीफिश का अस्तित्व इंसानों से भी पुराना माना जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें