2 हजार करोड़ की है इस गांव की मिट्टी, जानें खासियत  

जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र में मंजोष गांव है. 

इस गांव की पहचान यहां की मिट्टी है.  

जिसकी की मिट्टी की कीमत हजारों करोड़ों रुपए है. 

इस मिट्टी के नीचे 4 करोड़ 84 लाख टन लौह अयस्क का भंडार छिपा है.  

इस लंप या लौह अयस्क का बाजार मूल्य दो हजार करोड़ से भी अधिक है. 

इस गांव में लौह अयस्क होने के प्रमाण सदियों पुराना है. 

एक दशक पहले यहां के ग्रामीणों को गांव में लौह अयस्क होने का पता चला था.  

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी प्रशासन को दी, तब से जमुई का मंजोष गांव चर्चा में है.

इस गांव में 60 फीसदी से अधिक लौह अयस्क होने की पुष्टि की जा चुकी है.