लगातार 8 फ्लॉप फिल्में देने वाला साउथ सिनेमा का हैंडसम हंक
नितिन रेड्डी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने- माने स्टार हैं और वे एक फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं.
हालांकि, उनके नाम फ्लॉप फिल्मों की लंबी फेहरिस्त है लेकिन फिर भी उनके पास ऑफर्स रहते हैं.
शुरुआती दौर में नितिन सुपरहिट साबित हुए थे और लोगों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया था.
Dhairyam, Raam, Takkari, Aatadista जैसी 8 फिल्मों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए.
उन्होंने बैक टू बैक साउथ इंडस्ट्री को 8 फिल्में फ्लॉप दीं और नितिन का करियर
डगमगा गया था.
6 से 7 साल तक नितिन एक हिट के लिए तरसते रहे लेकिन नितिन का हौंसला कम नहीं हुआ.
नितिन नेे फिल्मों में बार- बार फ्लॉप होने के बाद अपना खुद का फिल्म प्रोडक्शन हाउस खोला.
नितिन ने बीच में कुछ एवरेज और एक फिल्म ब्लॉकबस्टर दी. इसलिए वे अब भी एक्टिव हैं.
उन्होंने हार्ट अटैक (2014), ए एए (2016) और भीष्म (2020) सहित फिल्मों से खुद को स्
थापित किया.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें