25 जड़ी-बूटियों से बना है ये शरबत, ब्लड प्रेशर-डायबिजीट के लिए रामबाण 

प्रकृति में कई जड़ी बूटियां हैं, जिसमे कई रोग को ठीक करने की क्षमता होती है. 

हजारीबाग के झील परिसर में लोग जड़ी बूटियों से बना शरबत का सेवन करने आते हैं. 

झील परिसर में एक स्टॉल पर कई जड़ी बूटियां का शरबत तैयार किया जाता है. 

स्टॉल संचालक उदय बताते हैं कि वह कई साल से जड़ी बूटियां पर शोध कर रहे हैं.  

इस शरबत को बनाने में 25 से 30 प्राकार की जड़ी बूटियां इस्तेमाल होती है.  

इसमें प्रयोग होने वाली अधिकांश जड़ी बूटियों को एक दिन पहले जंगल से लाया जाता है. 

इस जूस को छोटे ग्लास में 20 रुपए में परोसा जाता है. 

यह शरबत ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, डिटॉक्स वजन, पाचन, यादि में काफी कारगर है.  

इसके लगातर 1 माह के उपयोग के बाद लोगों को इसके फायदे दिखने लगते हैं.