52 साल पुराना है इस हल्दी वाली चाय का स्वाद!

इंदौर में कई तरह से चाय बनाई जाती है.

ऐसी ही एक खास चाय की दुकान संकरी गली में भी है.

यहां की चाय का स्वाद पिछले 52 सालों से लोगों को खूब भा रहा है.

ये दुकान कृष्णदास जमनालाल की थी.

अब इस दुकान को उनके बेटे ओमप्रकाश चला रहे हैं.

इस दुकान का नाम नीमा टी स्टॉल है.

यहां खास मांग पर हल्दी की चाय बनाई जाती है.

यहां हल्दी पाउडर की जगह हल्दी की गांठ का इस्तेमाल होता है.

इस चाय का स्वाद लेने लोग दूर दूर से यहां आते हैं.

चाय के लिए मसाले भी ओमप्रकाश खुद ही तैयार करते हैं.