करोड़ का आर्डर मिलने पर उछला ये शेयर

करोड़ का आर्डर मिलने पर उछला ये शेयर

शक्ति पंप्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 15 सितंबर को दिन के कारोबार के दौरान 12 प्रतिशत का उछाल आया

कंपनी को उत्तर प्रदेश के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट से 10,000 पंपों के लिए 293 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

 इसी खबर के बाद कंपनी के शेयरों में यह तेजी आई है

दोपहर 2 बजे के करीब, शक्ति पंप्स लिमिटेड के 11.41% फीसदी की तेजी के साथ 877 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कहा गया है वर्क ऑर्डर की कुल राशि GST सहित लगभग 293 करोड़ रुपये है

ऑर्डर को 90 दिन की समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना है

शक्ति पंप्स लिमिटेड मुख्य रूप से कई तरह के पंप और मोटरों को बनाने के कारोबार में लगी हुई है

यह सिंचाई, घरेलू वाटर सप्लाई, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन आदि के लिए आधुनिक वाटर पंपिंग सॉल्यूशंस भी मुहैया कराती है

शक्ति पंप्स के शेयरों में इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 115% की तेजी आई है

 कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 88.6 फीसदी कम है