केवल दिवाली पर बनती है यह मिठाई, 20 दिन में हो जाती साफ

दीवाली को लेकर शहर में स्पेशल मिठाई बनने लगी है. 

एक ऐसी मिठाई है जो पूरे साल में सिर्फ 20 दिन ही मिलती है. 

जो सिर्फ दीवाली के अवसर पर बनाई जाती है.  

इस मिठाई को लोग घर ले जाकर लक्ष्मी माता को भोग लगाते है.  

इसको बीकानेर में मेल मालिया और चीनी के खिलौने भी कहते है.  

इसे बाजार में 100 रुपए किलो बेचा जा रहा है.  

यह मिठाई बनाने का काम दशहरा से शुरू होता है.   

जो दीपावली तक चलता है, इसे बनाने में 8 से 10 लोग लगे हुए है.  

जो रोजाना 5 से 6 घंटे तक यह मिठाई बनाने का काम करते है.