साल में 15 दिन मिलती है ये मिठाई, श्राद्ध पक्ष में लगता है भोग...
बीकानेर के हर मोहल्ले में अस्थाई मिठाई की दुकानें लगती है.
इन दुकानों में लोग सेवा के भाव से मिठाई बेचते है.
इस शहर में करीब सैकड़ो अस्थाई मिठाई की दुकानें लगी है.
इन दुकानों पर मिठाई के भाव आम मिठाई की तुलना में आधी होती है.
ऐसे में यह मिठाईयां देशी घी में बनी आधी कीमत में मिलती है.
इन दुकानों से शहरवासी बड़ी संख्या में मिठाई की खरीदते हैं.
यहां मिठाई की एडवांस बुकिंग भी होती है.
यह दुकानें नानी श्राद्ध तक चलती है.
श्राद्ध पक्ष में 200 दुकानों से 8 हजार किलोग्राम से अधिक मिठाइयां रोज बिकती हैं.
यानी 15 दिन में 100 टन से ज्यादा मिठाइयों की बिक्री हो जाती है.
नवरात्रि के 9 दिन जरूर करें ये काम!
नवरात्रि के 9 दिन जरूर करें ये काम!