KFC से भी ज्यादा सीक्रेट इस चाय का मसाला!

बोकारो के नया मोड़ पर विकास की दुकान है.

जहां पर मिलने वाली कुल्हड़ चाय जिले भर में प्रसिद्ध है.

यहां दिनभर चाय प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहता है.

रोजाना यहां 100 किलो दूध की खपत होती है. 

दूध को कोयला की आंच पर खौलाकर इसे लाल किया जाता है. 

फिर इस दूध में चाय पत्ती, लॉन्ग, इलायची और सीक्रेट मसाला व चीनी डाली जाती है. 

जिसे मिट्टी के कुल्हड़ में परोसी जाती है. 

बड़े कुल्हड़ में चाय 12 रुपये व छोटे कुल्हड़ में 7 रुपये में दी जाती है.

दुकान सुबह 3 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहती है.