सपने में आएं भोलेनाथ फिर हुआ इस मंदिर का निर्माण

जिला में कई ऐसे महादेव मंदिर हैं जिसके उद्भव के पीछे काफी रोचक कहानियां हैं.

उन्हीं मंदिरों में से एक है जमुई जिला के सिंगारपुर में बना भगवान भोलेनाथ झिकुटिया महादेव मंदिर  है.

आज भी इस मंदिर में गैर ब्राह्मण ही मंदिर के मुख्य पुजारी हैं.

जमुई का यह मंदिर अपने आप में काफी अनोखा और काफी प्रचलित भी है.

मंदिर के पुजारी ने बताया कि 300 साल पहले इस मंदिर का निर्माण हुआ था.

तब भगवान भोलेनाथ एक स्थानीय व्यक्ति को सपना दिया था.

जिसमें उन्हें आकाश की तरफ एक प्रकाश पुंज ऊपर जाता दिखा.

फिर घने जंगल के बीच उन्हें भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग दिखा.

इसके बाद जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब उन्हें वहां भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग बना हुआ दिखा.