मात्र 1 रूपये से होगी लाखों में कमाई

इन दिनों किसान सब्जी की फसल बड़े पैमाने पर कर रहे हैं.

टाइगर भाटा अधिक उत्पादन के साथ किसानों को अधिक मुनाफा देता है: किसान अवधेश कुमार मेहता.

टाइगर भाटा का साइज बड़ा होता है. 

लोगों को यह बैंगन काफी पसंद आता है.

इसका उपयोग लिट्टी के साथ चोखे में होता है.

सब्जी से लेकर चोखा आदि में बैंगन का उपयोग अधिक होता है. 

एक एकड़ में 3000 पीस पौधा लगाने से 3000 रुपये का खर्च आता है.

वहीं 2 लाख से ज़्यादा मुनाफा होता है. 

किसान भाटा वैरायटी का पौधा 1 रुपये प्रति पीस से ले सकते हैं.