Chat Box
यह सब्जी सेहत के लिए है रामबाण
Chat Box
राजस्थान में कई ऐसी सब्जियां है जो ऋतु के अनुसार उगती है.
Chat Box
ऐसे में हर सब्जी की कुछ न कुछ खासियत होती है.
Chat Box
बीकानेर में इन दिनों कांकोड़ा सब्जी बाजार में आई है.
Chat Box
दुकानदार किशन तंवर ने बताया कि यह सब्जी जयपुर में उगाई जाती है.
Chat Box
यह सब्जी दो से तीन माह तक रहती है.
Chat Box
यह सब्जी मानसून में आती है मानसून खत्म होने तक रहती है.
Chat Box
यह बाजार में 160 से 200 रुपए किलो तक बेची जा रही है.
Chat Box
यह सब्जी करेला का दूसरा रूप है.
Chat Box
डॉक्टरों से अनुसार इस सब्जी का नियमित सेवन करने से थायराइड, बीपी, शुगर आदि ठीक हो जाता है.
Chat Box
यहां मात्र 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना