बाप रे ! 2 लाख की मछली
बिहार के मनिया गांव की पहचान चांदी से मछली तैयार करने की है.
यहां के कुशल कारीगरों के द्वारा बनाई गई चांदी की मछली काफी प्रसिद्ध है.
मनियां गांव में करीब 150 घर हैं और यहां हर घर में चांदी की मछली तैयार होती है.
इसी से यहां के लोगों का जीवन यापन चल रहा है.
अधिकतर लोग यहां तीन-चार पीढ़ियों से चांदी की मछली बना रहे हैं.
लोगों को मछली बनाने का हुनर विरासत में मिला है.
मनिया गांव में चांदी की मछली हर साइज में तैयार की जाती है.
आपको दो हजार से लेकर दो लाख रुपए से अधिक तक की मछलियां मिल जाएंगी.
वास्तु शास्त्र के हिसाब से भी चांदी से बने पदार्थ को शुभ और शीतल धातु माना गया है.
बारिश में हो जाएं सावधान! वर्ना..