हम और आप दर्जन या किलो के हिसाब से केले खरीदते हैं.
बहुत महंगा भी होगा तो केला 100-200 रुपए किलो होगा.
पर एक केला इतना खास है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.
जी हां, दीवार पर टेप से चिपका यह केला नीलाम होने वाला है.
2019 में यह 1.2 लाख डॉलर (करीब 1 करोड़ रु.) में बिका था.
मॉरीजियो कैटलन की यह केला आर्ट है.
अबकी बार इसकी कीमत 1.5 मिलियन डॉलर (12 करोड़) है.