इस विटामिन की कमी से मोटे हैं आप!
वजन कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है.
मोटापा बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं.
एक वजह विटामिन-D की कमी भी बताई गई है.
इसपर कई शोध भी हो चुके हैं.
जिनका विटामिन-D कम है वे लोग ओवर वेट पाए गए हैं.
हेल्थलाइन के अनुसार, विटामिन-D हमारे शरीर के फैटी टिश्यू में जमा होती है.
जिनके बॉडी में ज्यादा फैट होता है उन्हें विटामिट-D की ज्यादा जरूरत होती है.
ताकि नॉर्मल बॉडी वाले लोगों की तरह खून का लेवल मेंटेन रहे.
इसलिए विटामिन-D को इनटेक करना जरूरी है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें