इसे खाने से होगा डायबिटीज का रामबाण इलाज
भारतीय थाली मौसमी अचार के बिना अधूरी मानी जाती है.
अचार सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता हैं.
इन दिनों बाजार में अचार के रूप में इस्तेमाल होने वाला जंगली फल आया है.
जिसे कैर के अलावा टींट भी कहा जाता है.
इन दिनों अलवर में अचार के लिए टींट की आवक होने लगी है.
यह फल पहाड़ी क्षेत्रों में सिर्फ बारिश के सीजन में आता है.
अलवर की मंडी में यह 100 रुपए किलो बिक रहा है.
शहर के बस स्टैंड के बाहर लोग सड़क पर ही टींट बेच रहे हैं.
यह फल अलवर जिले के सेहरावास क्षेत्र से आ रहा है.
इस राखी को फेंकते ही उगेंगे कई प्रकार के पौधे
इस राखी को फेंकते ही उगेंगे कई प्रकार के पौधे