डेयरी फार्म से महिला कमा रही हजारों

झुंझुनूं के गांव अणगासर की रहने वाली चंदा देवी डेरी फार्म चला कर हजारों कमा रही हैं

चंदा देवी ने बताया कि खर्चा निकाल कर महीने का ₹50 हजार तक बचा लेती है.

वर्तमान समय में 4 गाय उनके पास है जिनमें से एक गाय थारपारकर,एक साहिवाल और दो एचएफ है.

इन गायों से वह हर दिन लगभग 70 लीटर के करीब दूध बेचती है.

थारपारकर और साहीवाल गाय का दूध ₹70 लीटर बेचती है.

बाकी दो गायों का दूध डेयरी पर 40 से ₹45 प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है.

थारपारकर और साहीवाल गाय का घी ₹3000 किलो भी बिक जाता है.

इस डेयरी में 4 गायों की देखभाल के लिए तीन मजदूर काम करते हैं.

दिन में एक बार लालदवा से गायों के पैर और थनों को धोया जाता है.

इतना ही नहीं वह लगातार प्रयास कर रही है कि गायों को अच्छी और बेहतर सुविधा दी जाए.