शरीर पर टैटू बनवाने वाले हो जाएं सावधान! नहीं तो हो सकती है बड़ी दिक्कत
आजकल बॉडी पर टैटू बनवाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है.
कुछ का शौक, तो कोई कूल और अलग दिखने के लिए टैटू बनवा रहा है.
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी टैटू बनवाना भारी पड़ जाता है?
ऐसा ही कुछ ब्रिटेन में रहने वाली शायन जोहानसन नाम की महिला के साथ हुआ है.
दरअसल, शायन ने अपनी दाहिनी जांघ पर एक बड़ा सा टैटू बनवाया था.
कुछ दिनों बाद टैटू वाली जगह संक्रमित हो गई और वहां का मांस सड़ने लगा.
इतना ही नहीं, शायन को चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगी.
डॉक्टर के मुताबिक, शायन को सेप्सिस (खून में इंफेक्शन) हो गया था.
हालांकि, सही समय पर इलाज मिलने से अब शायन जोहानसन स्वस्थ्य हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें