ऊटी जाने वाले इन जगहों को भी कर सकते हैं एक्सप्लोर
अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ऊटी देश-दुनिया में फेमस है.
ये नीलगिरी पहाड़ियों में बसा एक सुरम्य हिल स्टेशन है.
यहां घूमने के लिए कई जगहें है. आइए एक नजर में देखते हैं.
यहां आने वाले लोगों को एक बार ऊटी झील जरूर जाना चाहिए.
थ्रेड गार्डन ऊटी के आसपास लोकप्रिय स्थानों में से एक है.
डोड्डाबेट्टा पीक नीलगिरि की सबसे ऊंची चोटी है, जो ऊटी से 10 किमी दूर स्थित है.
ऊटी रोज गार्डन में आप 20 हजार से अधिक किस्मों के गुलाब के फूल देख सकते हैं.
यहां पर एक डियर पार्क भी है, जहां आपको सांभर और चीथल जैसे हिरण देखने को मिलेंगे.
ऊटी से 20 किमी दूर कुन्नूर एक जगह है, जो बेहद शांत है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें