हाथ की वो लकीरें, जो बताती हैं बीमारी के बारे में... 

अक्सर आपने सुना होगा कि हाथ की लकीरें हमारा भविष्य बताती हैं.

लेकिन, क्या आपने सुना है कि ये हाथ की लकीरें आपकी सेहत भी बताती हैं?

दरअसल, हथेलियों में कुछ ऐसी रेखाएं होती हैं जो हमारी बीमारी के बारे में बताती हैं.

पहले तो ये जान लें कि हथेली में कितनी रेखाएं होती हैं.

हथेली में जीवन, मस्तिष्क, हृदय, सूर्य, भाग्य, स्वास्थ्य, विवाह समेत 25 रेखाएं होती हैं.

जिन लोगों की हृदय रेखा पर गोल द्वीप बनता है, उन्हें अचानक बेहोशी आ जाती है.

अगर स्वास्थ्य रेखा मस्तिष्क रेखा को पार करते समय चौड़ी-गहरी हो जाए तो सिर दर्द ज्यादा होता है.

स्वास्थ्य रेखा का रंग अगर सफेद हो जाए तो पेट संबंधित समस्या लगी रहती हैं.

अगर स्वास्थ्य रेखा मस्तक रेखा और हृदय रेखा के बीच अधिक चौड़ी हो, तो मिर्गी की समस्या ज्यादा होती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें