यहां पर देखा गया तीन सिरों वाला सांप, देखते ही लोगों के उड़े होश

रहस्यों से भरी पृथ्वी में कभी-कभी अद्भुत जीव-जंतु देखने को मिल जाते हैं.

ऐसा ही एक अद्भुत सांप साउथ अफ्रीका की मूई नदी में देखने को मिला है.

दावा किया गया है कि इस नदी में तीन सिरों वाला सांप घूमते देखा गया है.

जैसे ही लोग उस सांप के करीब पहुंचते हैं, वह तेजी से पानी के अंदर चला गया.

Credit:X/@FutureBite

इस दुर्लभ सांप को देखकर लोग चौंक गए और वे उसका वीडियो बनाने लगे.

इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @FutureBite नाम के यूजर ने पोस्ट किया है.

Credit:X/@FutureBite

यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि मूई नदी में तीन सिर वाला सांप देखा गया है.

Credit:X/@FutureBite

सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को जिसने भी देखा वो हैरान हो गया है.

अब तक इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Credit:X/@FutureBite