20 घंटे लगते हैं इस अनोखी रेल यात्रा में, अलग तरह से मजा लेते हैं लोग
सहारा रेगिस्तान में एक लंबी मालगाड़ी की यात्रा बहुत ही अनूठी है.
यह पश्चिम अफ्रीका के मॉरिटानिया में सहारा रेगिस्तान से लौह खनिज ढोती है.
704 किमोमीटर लंबे इस सफर में करीब 20 घंटे का समय लगता है.
इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसके आने जाने का निश्चित समय नहीं है.
नौआधिबौ स्टेशन पर लोग खाने के सामान, पानी आदि ट्रेन में चढ़ाते हैं.
खदानों के पास रहने वाले लोग यातायात के लिए केवल रेल पर निर्भर हैं.
सफर के दौरान खाना बनाने का सामान तक लेकर साथ चलते हैं.
इसमें यात्री खुले डिब्बे में ही आग जलाकर खाना बनाते हैं.
सफर के दौरान लोग आसपास के नजारों का भरपूर आनंद लेते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें