इस घरेलू नुस्खे से पाएं थाइराइड से मुक्ति!
आजकल लोग थाइराइड के बीमारी से काफी परेशान हैं.
थायरॉइड हार्मोंस के कम होने से शरीर की मेटाबॉलिक क्रियाएं धीमी हो जाती हैं.
थकान,पीरियड्स में अनियमितता, वजन बढ़ना,बालों का टूटना, गले में खराश आदि इसके लक्षण हैं.
आयुर्वेदिक चिकित्सा में थाइराइड से बचाव के लिए हरे धनियां का उपयोग बताया है.
हरा धनियां की चटनी बनाकर, कुनकुने पानी मे घोलकर पीने से इससे छुटकारा मिल सकता है.
थायराइड कैंसर कई प्रकार के होते हैं.
ये तेजी से हड्डियों और शरीर के दूसरे अंगों में फैलने लगते हैं.
ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा आपके फेफड़ों को होता है.
थाइराइड बीमारी के लक्षण ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलते हैं.
यह बीमारी दो प्रकार की होती है हाइपरथायराइडिज्म और हाइपोथायराइडिज्म.
मरीजो में दुबलापन और मोटापन आना इसके मुख्य लक्षण है.
दिल्ली में यहां खाएं 23 वैरायटी के चिकन रोल