अनोखा डांस जिसमें बाघ बनकर सड़कों पर नाचते हैं लोग!
पुलीकली एक फोक डांस है जो ओणम त्योहार के चौथे दिन किया जाता है.
ये केरल के थ्रिसुर में जन्दी है. पुलीकली का मतलब है बाघ का खेल.
ओणम राजा महाबली के सम्मान में मनाया जाता है जिनके वक्त में राज्य समृद्ध था.
राजा को सम्मान देने के लिए जंगल के शिकारी बाघ बनकर नाचते हैं.
डांस से पहले लोग अपने आप को बाघ की तरह पेंट करते हैं.
पेट पर बाघ का चेहरा या टाइगर प्रिंट डिजाइन बनाकर इसमें मुखौटा पहना जाता है.
ये डांस फॉर्म 200 साल पहले राजा रामावर्मा के वक्त में बना था.
वो ओणम को ऐसे नृत्य के साथ मनाना चाहते थे जो जंगली और मर्दाना भावना का प्रतीक हो.
ब्रिटिश राज में जब मुसलमानों को मुहर्रम मनाना होता था, तो वो भी इसी डांस को करते थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें