इस मच्छर ने पूरे यूरोप में आतंक मचा रखा है...
यूरोप में पिछले कुछ समय से डेंगू बुखार के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है.
इसने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है.
इस बीमारी के पीछे एक खास तरह के मच्छर को जिम्मेदार माने जा रहे हैं.
इस मच्छर को एडिस अल्बोपिक्टस, जिसे आम भाषा में 'टाइगर मच्छर' कहा जाता है.
2023 में यूरोपीय संघ के 13 देशों में डेंगू बुखार के 130 मामले सामने आए थे.
यह संख्या 2022 के 71 मामलों से काफी ज्यादा है.
विदेश यात्रा के दौरान डेंगू से संक्रमित होने वाले मामलों में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है.
टाइगर मच्छर को दुनिया का सबसे आक्रामक मच्छर माना जाता है.
यह दिन के किसी भी समय काट सकता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें