शनि ग्रह के चांद पर बाघ के निशान? नहीं देखा होगा ऐसा नजारा

यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने टाइगर दिवस पर शनि ग्रह के बर्फिले चांद की तस्वीर शेयर की है.

इस ग्रह के चांद पर बर्फ के दरार बिलकुल बाघ की धारियों जैसी दिखती हैं.

ऐसी धरियां शनि ग्रह के एनसेलेडस चांद पर दिखाई देती हैं.

शनि का यह एनसेलेडस पहली बार 2005 में नासा के कैसिनी मिशन के नजर में आया था. 

बताया जाता है कि एनसेलेडस के नीचे विशाल महासागर हैं, जिसके तल पर शक्तिशाली हाइड्रोथर्मल वेंट है.

वैज्ञानिकों ने इसके सतह से निकले बर्फ में कार्बनिक एटम्स खोजे हैं.

शनि के एनसेलेडस चांद की सतह पर कार्बनिक जटिल केमिकल रिएक्शन के संकेत मिले हैं.

वैज्ञानिकों ने शनि के चांद पर जीवन की संभावना जताई है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें