3 गुना बढ़ गए बाघ

उत्तरप्रदेश का पीलीभीत टाइगर रिजर्व उत्तर भारत के प्रमुख अभ्यारणों में से एक है.

बाघों को भी तराई के इस जिले की आबोहवा रास आ रही है.

बीते 9 सालों में बाघों की संख्या तकरीबन 3 गुना बढ़ी है .

पीलीभीत वन्यजीव विहार को 2014 में भारत के 46वें टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला था.

टाइगर रिज़र्व बनने के बाद से बाघ संरक्षण का काम किया जा रहा है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व 73 हजार हेक्टेयर के जंगल में फैला हुआ है.

इस टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ व भालू जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं.

वहीं यहां हिरणों की भी तमाम प्रजातियां पाई जाती है.

अभी 71 से भी अधिक बाघ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की शोभा बढ़ा रहे हैं.