दुर्गा पूजा की स्पेशल 'टिकरी' मिठाई 

दुर्गा पूजा में गोड्डा जिले में टिकरी मिठाई की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

ऐसे तो यह मिठाई साल भर बनाई जाती है.

दुर्गा पूजा को लेकर इसकी खपत बढ़ जाती है. 

भक्त इसे भोग के रूप में इस्तेमाल करते हैं. 

नवरात्री में रिश्तेदार के यहां इसे लेकर जाना शुभ माना जाता है.

मिठाई कारीगर रिंकू मंडल बिहार से गोड्डा स्पेशल टिकरी बेचने आए हैं.

महागामा के उर्जा नगर मेला में वह टिकरी का दुकान लगाते हैं. 

एक दिन में तकरीबन 2 से 3 क्विंटल टिकरी बिक जाती है. 

 गोड्डा मिठाई की कीमत 120 रुपये किलो है.