Diabetes से परेशान हैं तो ऐसे रखें व्रत

Moneycontrol News August 23,  2024

By Roopali Sharma

डायबिटीज के मरीज को डाइट का बहुत ख्याल रखना पड़ता है. ज्यादा देर भूखे रहने या गलत खान-पान से तेजी से ब्लड शुगर बढ़ने लगता है

ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं और कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखना चाहते हैं, तो कुछ बातों का विशेष ख्याल रखें

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको डॉक्टर की सलाह के बिना व्रत नहीं रहना चाहिए

व्रत वाले दिन ज्यादा नमक और चीनी खाने से बचें. ध्यान रखें मार्केट की बनी पैक्ड चीजें न खाएं. इसमें बहुत नमक और शुगर होता है

आपको व्रत वाले दिन आप ड्राईफ्रूट्स भी खा सकते हैं. इसमें आप मखाने, बादाम, अखरोट को रोस्ट करके बीच में भूख लगने पर खा सकते हैं 

आप डायबिटीज के मरीज हैं तो पानी खूब पिएं. शरीर को हाइड्रेट रखने की कोशिश करें. नींबू पानी, नारियल पानी या छाछ पिएं

व्रत वाले दिन अपना शुगर लेवल भी चेक करते रहें. अगर कम या ज्यादा हो रहा है तो उसे डाइट से बैलेंस करने की कोशिश करें

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं