आपको Overthinking से बचाएंगी ये आदतें  

Moneycontrol News May 07, 2024

By Roopali Sharma

ओवरथिंकिंग ऐसी समस्या है जो कई परेशानियों की जड़ है. इससे हाई बीपी, तनाव जैसी समस्याएं हो सकती हैं

ओवरथिंकिंग के कई कारण हो सकते हैं पर इनमें सबसे आम कारण है अकेलापन. जो दिमाग में कई बातों को जन्म देता है

आइए जानते हैं कि आप किस तरह ओवरथिंकिंग को रोक सकते हैं

मेडिटेशन से तनाव कम होता है. दिमाग व शरीर रिलेक्स होता है, इससे ओवरथिंकिंग की समस्या में काफी मदद मिल सकती है

Meditation

खुश रहने का प्रयास करें. हर वो काम करें जिससे आपको खुशी मिलती हो. बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर अपनी हॉबीज को फॉलो करें

Follow Hobbies

जिन लोगों के साथ आपको अच्छा महसूस होता हो उनके साथ वक्त बिताएं, बातें करें. इससे आपका मन हल्का होगा

Spend Time

हर काम को प्लान करके करें. जिससे अंतिम समय में तनाव से बच सकें

Work Plan

जीवन में हर बात को सीरियस लेने से आपको ही तनाव होगा. इसलिए कुछ बातों को इग्नोर कर देना ही ठीक है

Ignore

खुद से प्यार करें. अगर आप खुश नहीं रहेंगे तो किसी को खुश कैसे रख पाएंगे

Love Yourself

जब भी आपको लगे कि आप बहुत ज्यादा सोचने लगे हैं तो इन टिप्स को आजमाकर आप ओवर थिंकिंग से बच सकते हैं