ज्यादातर लोग टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनते हैं.
रोजाना इस्तेमाल के चलते हेलमेट बहुत गंदा हो जाता है.
हेयर ऑयल, पसीने की बदबू भी हेलमेट पैड से आती है.
कुछ तरीकों से हेलमेट को घर पर साफ कर सकते हैं.
हेलमेट को माइल्ड सोप से धोएं, सुखा लें, साफ हो जाएगा.
बदबू हटाने के लिए हेलमेट में बेकिंग सोडा डालें, कुछ देर में हटा दें.
इसे स्मेल फ्री बनाने में ब्लीचिंग पाउडर मदद कर सकता है.
हेलमेट के अंदर की पैडिंग को शैम्पू से धोकर साफ करें.
बाजार में हेलमेट क्लीन करने की किट का करें इस्तेमाल.