Marital Life में चाहते हैं सुख-शांति तो अपनाएं ये टिप्स!

Moneycontrol News April 15, 2024

By Roopali Sharma

 अगर शादीशुदा जिंदगी में खुशियां न हो तो यह रिश्ता उन लोगों के लिए भी बोझ बन जाता है जिन्होंने सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया हो

कभी-कभी छोटी-मोटी नोंकझोंक और बहस के कारण रिश्ते में परेशानियां आ जाती है

वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों का एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है

यदि आपके वैवाहिक जीवन में भी किसी कारण परेशानी चल रही है तो आप वास्तु  शास्त्र की मदद से रिश्ते को पहले की तरह खूबसूरत बना सकते हैं

 शादीशुदा लोग अपने बेडरूम के लिए हल्का हरा, गुलाबी, सफेद, नीले, पीले  जैसे रंगों का चुनाव करें. इन रंगों से कमरे में पॉजिटिविटी आएगी

 पत्नी को हमेशा पति के बाईं ओर सोना चाहिए. इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है

अगर आप अपने बेडरूम में शादी की तस्वीर लगाना चाहते हैं तो इसे पश्चिम दिशा की दीवार में लगाएं.इससे रिश्ते में प्यार बढ़ता है

भूलकर भी बेडरूम में Aquarium न रखे, अन्यथा किसी तीसरे की वजह से झगड़े होने की आशंका रहती है

शादीशुदा लोगों को अपने कमरे में जोड़े की तस्वीर रखनी चाहिए. जैसे कि राधा-कृष्ण की तस्वीर भी लगा सकते हैं

इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखने से आप दोनों के बीच एक अच्छा बंधन बनता है, समझ भी धीरे-धीरे बेहतर होने लगती है