Holi 2024: अभी भी नहीं उतरा हैंगओवर, तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

Moneycontrol News March 21, 2024

इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी. जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं

इसमें सबसे खास होता है घरों में तरह-तरह के पकवान बनाना. मीठे, नमकीन, चटपटे जायकों के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाता है

रंगों के इस पर्व में भांग का भी एक अलग ही महत्व है, लेकिन भांग का नशा बहुत ही खतरनाक होता है

इसका नशा एक-दो दिन तक बना रहता है. सिरदर्द के साथ दिनभर थकान और नींद का एहसास होता रहता है

आज हम आपको ऐसे कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताने वाले हैं, जो भांग का नशा उतारने में हैं काफी कारगर

नींबू भांग से लेकर एल्कोहल तक का हैंगओवर उतारने का असरदार उपाय है.  नींबू को चाटना या गुनगुने पानी में मिलाकर पीना दोनों ही फायदेमंद है

Lemon

Ghee

 भांग का नशा उतारने में देसी घी की भी मदद ले सकते हैं. किसी को अगर नशा हो गया है, तो उसे घी खाने को दें

Coconut Water

अगर आपको शराब का नशा ज्यादा हो गया है तो उसे कम करने में नारियल पानी असरदार हो सकता है

Mint Water

तीन या चार पुदीने की पत्तियां लें और उन्हें पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें. इसके बाद गुनगुना पानी पी लें. नशा धीरे-धीरे कम हो जाएगा