ऐसे करें असली फल-सब्जियों की पहचान

नकली सब्जियों की खबरें लोगों की चिंता बढ़ा रही हैं.

इन फल-सब्जियों में हानिकारक केमिकल्स होते हैं.

ऐसे में आप कुछ टिप्स कि मदद से इन्हें पहचान सकते हैं.

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. वेद प्रकाश मिश्र बताते हैं कि,

असामान्य चमक नकली होने का संकेत हो सकती है.

नकली फल-सब्जियों में रासायनिक गंध होती है.

अंदर और बाहर के रंग में फर्क नकली हो सकता है.

असली फल पानी में डूब जाते हैं, नकली तैरते हैं.

असली फल में हल्की आवाज होती है, नकली में नहीं.