दुधारू पशु खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

दुधारू पशु से किसानों को बंपर मुनाफा हो सकता है.

इसके लिए गाय की नस्ल की पहचान जरूरी है.

दुधारू गाय के थन का मिल्क वेन बड़ावहोना चाहिए.

दुधारू गाय का शरीर गोलानुमा होना चाहिए.

जानें कब नहीं पीना चाहिए गर्म दूध!

विदेशी गायें ज्यादा दूध देती हैं.

वहीं देसी गायें ज्यादा रोग प्रतिरोधक होती हैं.

गाय की सही पहचान के लिए प्रशिक्षण जरूरी है.

जर्सी गाय 20-25 लीटर दूध देती है.

साहिवाल और गिर गायें 10-15 लीटर दूध देती हैं.