जूतों की गंदी बदबू से ऐसे पाएं छुटकारा

कई लोगों के जूतों से बहुत गंदी बदबू आती है.

गर्मी के वजह से ये समस्या अधिकतर होने लगती है.

हालांकि इसे परफ्यूम से सही तो किया जा सकता है.

लेकिन परफ्यूम से आप पूरे दिन इसे कवर नहीं कर सकते हैं. 

जूते उतारने के बाद उनमें ग्रीन टी बैग्स रखें. 

टी बैग जूतों की गंध को सोख लेते हैं.

रात को जूते छोड़ने के बाद उनमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल दें.

जूतों को खोलकर उनमें कपूर की दो गोलियां रख सकते हैं. 

जूते पहनने से पहले पैरों को 10 मिनट तक बेकिंग सोडा वाले पानी में रखें.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें