मानसून में बढ़ा मक्खियों का आतंक? ऐसे पाएं छुटकारा 

बरसात के मौसम में मक्खियों का प्रकोप बढ़ जाता है. 

ये खाने-पीने की चीजों को दूषित करती हैं. 

ऐसे में हम घरेलु नुस्खों की मदद से इन्हें भगा सकते हैं.

आप सिरका नींबू और डिश सोप की बूंदें मिलाकर स्प्रे बना लें. 

इस स्प्रे को रसोई की खिड़की पर छिड़क दें.

पुदीना-तुलसी के पत्ते का पाउडर भी उपयोगी है.

पाउडर को पानी में डालकर स्प्रे बनाएं और उसे घर में छिड़कें.

घर में आप मांसाहारी पौधे भी लगा सकते हैं.

ये पौधे मच्छर, मक्खियां और छोटे-छोटे कीड़ों को खाती हैं.