इन तरीकों से गुलाब के पौधे में आएंगे ढेर सारे फूल

ज्यादातर लोग घर में गुलाब का पौधा लगाना पसंद करते हैं.

काफी देखभाल के बाद भी कई बार पौधे में फूल नहीं आते हैं.

कुछ गार्डनिंग टिप्स गुलाब के पौधे को फूलों से भर देंगे.

गुलाब के पौधे में गोबर की खाद, अंडे के छिलके डालें.

प्याज, लहसुन के छिलकों को पानी में भिगोएं, छानकर डालें.

पौधे की प्रूनिंग जरूरी है, 20-25 दिन में थोड़ा-थोड़ा छांटते रहें.

मिट्टी को मॉइश्चराइज रखें पर गीली हो तो ज्यादा पानी पौधे में न दें.

कीड़ों से बचाने के लिए पौधे में पेस्टिसाइड या नीम का तेल डालें.

कभी-कभी पौधे को हल्की धूप, खुले में रखना बेहतर होगा.